‘बिग बॉस’ सीजन 13 को लेकर खासा दिलचस्पी देखने को मिली रही है। हर बीतते हफ्ते के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जिसका सीधा असर इस रियलिटी शो की टीआरपी पर देखने को मिला है। जिसके चलते शो के संचालकों ने इस सीजन की समय सीमा को आगे के लिए बढ़ा दिया है। शो में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिलने वाला है।
इस सीजन में घर के अंदर कई लोग बीमार हुए जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर भेजा जा गया। जल्द ही में सिद्धार्थ शुक्ला बीमारी से ठीक होकर घर में वापसी कर चुके हैं। वहीं कुछ हफ्ते पहले देवोलीना भट्टाचार्या को खराब तबीयत के कारण घर से बाहर भेजा गया था। जो अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा शो में वापसी कर रही हैं। देवोलीना को उनकी बैक प्रॉब्लम के काफी बढ़ जाने के बाद घर से बाहर भेजा गया था। देवोलीना बिग बॉस के घर से नवंबर के अंत में शो से बाहर गई थी।

फिलहाल कमर की चोट की वजह से घर से बाहर आई देवोलीना जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं। इस खबर से देवोलीना के फैंस में खासा उत्साह देखा जा सकता है। देवोलीना ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी का खुलासा किया है। एक फैन ने देवोलीना को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘इस हफ्ते दोबारा वापस आ जाइए’. जिसके बाद फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए देवोलीना ने लिखा ‘मैं जल्द वापस आऊंगी, सबको ढेर सारा प्यार’।
