haryana assembly elections

हरियाणा में अब 1 नहीं 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 को आएंगे परिणाम

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर, दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया है. अब 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले 4 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की गई थी.

मतदान और मतगणना की तारीखों में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हरियाना में आगामी त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग ने जब इसका ऐलान किया था, तब एक अक्तूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को परिणाम जारी करने की घोषणा की थी.

हरियाणा के साथ ही साथ जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के लिए एक ही साथ ऐलान किया था. जिसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होंगे. वहीं 4 अक्तूबर को परिणाम आने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है. दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1