Devendra Fadnavis Action on Nagpur Violence

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रंगोली को लेकर हिंसा,30 लोग हिरासत में,सीएम बोले- फिर से बांटने की कोशिश

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रंगोली विवाद ने कुछ ही समय में हिंसक रूप ले लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल में अहिल्यानगर घटना पर कहा कि हमें देखना होगा कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. हमें इसकी भी जांच करानी होगी कि कौन है जो सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. क्या कोई लोकसभा चुनाव के दौरान की तरह हमें ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहा है? हर किसी को अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने का अधिकार है, लेकिन लोगों के बीच इस तरह तनाव पैदा करना पूरी तरह से गलत है.

अहिल्यानगर पुलिस ने एक प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद 30 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को मौके पर स्थिति को काबू करने के लिए थोड़ी लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. यह घटना आज सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई. नवरात्रि उत्सव के दौरान किसी ने एक रंगोली बनाई थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक तत्व शामिल थे.

रंगोली बनाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
इस आपत्तिजनक रंगोली को देखने के बाद समुदाय के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने रंगोली बनाने वाले एक शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की. फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, समुदाय के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने तोफखाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोटला में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

आधे घंटे बाद, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने मौके पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस को भी हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. अब भीड़ तितर-बितर हो चुकी है और क्षेत्र में शांति है. इस घटना के संबंध में एक FIR दर्ज की गई है. इस मामले में अहिल्यानगर पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1