इन दिनों पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव पर टिकी हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने फरवरी में भारत दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो भारत और अमेरिका दोनो ही देश राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे की रूपरेखा बनाने में जुटे हैं। मिडिल इस्ट से तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा काफी अहम हो सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत आने की सोच रहे हैं। आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भारत की ओर से पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर भारत में आने का न्योता दिया गया था लेकिन उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर नहीं आ पाए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा इस मायने में भी काफी अहम होगा क्यों कि हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं ऐसे में वो इस भारत दौरे के जरिए अमेरिका में भारतीय समुदाय का समर्थन भी प्राप्त करना चाहेंगे।