सीएए, एनआरसी और केंद्र की कथित गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में आज वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे वंचित बहुजन आघाडी के नेताओं का कहना है कि CAA की वजह से आज देश में हर जगह अशांति का माहौल है जिसे केंद्र सरकार जबरन लागू करने की कोशिश कर रही है। साथ ही ये भी कहा कि देश आर्थिक दिवालिएपन की राह पर है। नोटबंदी और जीएसटी के साथ-साथ देश में अविश्वास का माहौल है। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए उसे गलत करार दिया। आज महाराष्ट्र बंद के सिलसिले में वंचित बहुजन आघाडी के नेताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की, और राजनीतिक दलों से बंद में शामिल होने की बात कही।
