वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। परंपरा के अनुसार हर साल बजट सत्र से बाद वित्त मंत्री RBI बोर्ड की बैठक को संबोधित करती हैं। आज होने वाली बैठक का मुख्य उद्देश्य पेश किए गए बजट में राजकोषीय घाटे को कम करने को लेकर किए गए प्रयासों समेत बजट से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा करना है। आपको बता दें इस बार वित्त मंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारती के गिरते जीडीपी ग्राफ के आंकड़ों को उपर उठाना था। वहीं देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करना और देश में रोजगार के अवसर पैदा करना भी एक बड़ी चुनौती थी इसी के तहत इस बार 2020-21 के आम बजट में मनरेगा के लिये आवंटन 61,500 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि साल 2019-20 के संशोधित अनुमान में ये राशि 60,000 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के मुकाबले बढ़कर 71,001.81 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

