जहां एक तरफ देश के कई हिस्सों में लोग CAA का विरोध कर रहें है तो वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह CAA के समर्थन में कर्नाटक के हुबली में रैली करेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयल और खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि अमित शाह की रैली की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। रैली में करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है। आपको बता दें आज गृह मंत्री अमित शाह की रैली हुबली के नेहरु मैदान में आयोजित होगी।इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी॰ एस॰ येदयुरप्पा के साथ बैठक कर मंत्रीमंडल विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं।
