Nitin Nabin BJP President News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. लंबे इंतजार और कयासों के बाद बिहार से आने वाले युवा तुर्क और 5 बार के विधायक नितिन नबीन (Nitin Nabin) को आधिकारिक तौर पर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के लक्ष्मण ने उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया. इसके साथ ही नितिन नबीन बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.
पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
इस ऐतिहासिक पल के गवाह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. नितिन नबीन की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी और मुंह मीठा कराया. इससे पहले, जब प्रधानमंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मंच पर पार्टी के सभी शीर्ष दिग्गज एक साथ नजर आए, जो पार्टी की एकजुटता और नई लीडरशिप पर भरोसे का प्रतीक था.
नितिन नबीन की कहानी (Nitin Nabin Rise from Bankipur)
5 बार के विधायक का सफर नितिन नबीन का अध्यक्ष बनना एक साधारण कार्यकर्ता के शीर्ष पर पहुंचने की कहानी है.
सबसे युवा अध्यक्ष: नितिन नबीन इस पद को संभालने वाले पार्टी के सबसे युवा नेताओं में से एक हैं.
1980 का संयोग: दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी और नितिन नबीन का जन्म भी 1980 में ही हुआ था.
राजनीतिक विरासत: उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी बीजेपी के दिग्गज नेता थे. 2006 में पिता के निधन के बाद नितिन राजनीति में आए और पटना पश्चिम (बाद में बांकीपुर) सीट से 2010, 2015, 2020 और 2025 में लगातार चुनाव जीते.
निर्विरोध हुआ चयन (Nitin Nabin Unopposed Victory)
चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल नितिन नबीन का नाम प्रस्तावित किया गया था. उनके समर्थन में नामांकन पत्रों के 37 सेट दाखिल किए गए थे, जिनमें पीएम मोदी और संसदीय दल का प्रस्ताव भी शामिल था. सभी नामांकन वैध पाए गए, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. नितिन नबीन ने जेपी नड्डा का स्थान लिया है, जो 2020 से पार्टी की कमान संभाल रहे थे.

