Mokama Case

मोकामा गोलीबारी की घटना पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- जंगलराज-जंगलराज कहने वाले…

Mokama Case: बिहार चुनाव के बीच मोकामा टाल में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी तूफान मच गया है. इस वारदात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार और प्रशासन पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि “यह घटना बताती है कि बिहार में अपराधी किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं. कौन लोग हैं जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं? कौन लोग हैं जो पैरोल पर अपराधियों को बाहर बुलाते हैं?”
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब एनडीए सरकार की बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी हार से डरकर ये लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा, “चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है. आचार संहिता लागू है, फिर भी कुछ लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं. यह कौन सा राज कहा जाएगा?”
‘आज अपराध चरम पर’
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री 20 साल पुरानी बातें करते हैं, लेकिन 30 मिनट पहले सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मोकामा में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये क्या है? किस प्रकृति के लोग बिहार को कब्जा किए हुए हैं, यह अब सबको समझ में आने लगा है.” आज बिहार में अपराध चरम पर है.
‘शासन-प्रशासन सिर्फ कुर्सी बचाने में लगा है’
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में शासन-प्रशासन का काम अब केवल सत्ता बचाने का रह गया है. उन्होंने कहा, “आज जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं, उनका काम अपराधियों को संरक्षण देना है. हर घटना के बाद केवल बयान आता है, कार्रवाई नहीं होती. यह लोग केवल कुर्सी बचाने के लिए बैठे हैं, जनता की सुरक्षा किसी को चिंता नहीं है.” उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. “कभी 200 राउंड गोलियां चलती हैं, कभी चुनाव के बीच में हत्या कर दी जाती है. यह सब उसी सरकार में हो रहा है जो सुशासन की बात करती है.”
‘तेजस्वी बोले– जो कहा है, वह पूरा करेंगे’
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विपक्ष पर ‘वादों का पिटारा खोलने’ के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जी को समझना चाहिए कि यह हमारे लिए जुमला नहीं, बल्कि हमारा प्रण है, जो कहा है, उसे पूरा करेंगे. मैं जुमलेबाजी नहीं करता. मेरी उम्र भले कम हो, लेकिन मेरी जुबान पक्की है.”
“जनता देगी करारा जवाब”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सब देख रही है. उन्होंने कहा, “इनकी बौखलाहट सबके सामने है, जो लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जो पैरोल पर अपराधियों को बाहर करवा रहे हैं, उन्हें जनता करारा जवाब देगी. बिहार को फिर से हिंसा और डर के साए में नहीं जाने देंगे.” फिलहाल मोकामा टाल में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन विपक्ष इस घटना को ‘कानून व्यवस्था की नाकामी’ बता रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1