अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या को लेकर शिवसेना ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है। शिवसेना ने हिन्दूवादी नेता की पत्नी कालिंदी निर्मल बच्चन को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने, 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, लखनऊ में आवास और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। एनडीए की पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इस हत्याकांड के विरोध में आंदोलन की भी चेतावनी दी है। पार्टी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि 48 घंटे के अंदर पुलिस हत्यारों गिरफ्तार करे। ऐसा न होने पर शिवसेना प्रदेश भर में आंदोलन करेगी।
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि छह महीने के अंदर दो हिन्दूवादी नेताओं की हत्या कर दी गयी। पहले कमलेश तिवारी और अब रंजीत बच्चन को मौत के घाट उतार दिया गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। हिन्दूवादी सरकार में लगातार हिन्दूवादी नेता मारे जा रहे हैं। शिवसेना ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। सोमवार को शिवसेना लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर हत्या का विरोध दर्ज कराएगी।