अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता थरूर अपनी पार्टी को आत्मचिंतन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमारा सिद्धांत अपनी कमियों को पहचानने का होना चाहिए। शशि थरूर ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं को पार्टी के भीतर की खामियों पर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट क्यों दिया… हमने साल 2014 और 2019 में 19 फीसदी वोट हासिल किए थे। उन्होने नरेंद्र मोदी के बढ़ते जनसमर्थन का हिसाब देते हुए बताया की भाजपा ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2014 में 31 फीसदी जबकि 2019 में 37 फीसदी वोट हासिल किए। भाजपा को वोट देने वालों में अधिकांश वे लोग थे जो पहले कांग्रेस के वोटर थे।
थरूर ने कहा कि जब तक आप नहीं समझेंगे कि लोगों ने आपको (कांग्रेस) क्यों छोड़ा… आप उन्हें वापस कैसे ला पाएंगे। मैं नरेंद्र मोदी की तारीफ नहीं कर रहा हूं। मैं कह रहा हूं कि आइये समझें कि उन मतदाताओं को आखिर किस बात ने आकर्षित किया। हमें यह जानना जरूरी है कि क्या सही हुआ है और क्या गलत… हमें खामियों और विफलताओं का पता लगाकर खुद को बेहतर करना होगा।