Second phase of voting on 26 seats of Jammu and Kashmir

Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान, उमर अब्दुल्ला और रविंदर रैना की किस्मत दांव पर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक मतदाता ने बताया, “यहां चुनाव के कई मुद्दे हैं. मैंने उन सभी मुद्दों के समाधान के लिए मतदान किया है. हमें खुशी है कि चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं. यह पहले ही हो जाना चाहिए.”
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, “बीजेपी को जनता का समर्थन मिला है. दूसरे चरण के मतदान में लंबी कतारों में मतदाता मतदान के लिए निकले हैं. नौशेरा विधानसभा क्षेत्र जो LoC से सटा इलाका है, नियंत्रण रेखा पर है, यहां पर मतदान हो रहे हैं. बीजेपी की जबरदस्त जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी. बीजेपी की जीत होगी तो मुख्यमंत्री भी होगा और जो भी चेहरा होगा स्वीकार्य होगा.”
रियासी में भारी संख्या में पहुंचे मतदाता
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत रियासी के एक मदतान केंद्र की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां भारी संख्या में मतदाता वोट करने पहुंचे हैं और अपने विधायक का चुनाव करने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1