India Russia

S Jaishankar on Trump Tariff: रूसी तेल पर Trump ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ तो जयशंकर ने सुनाईं खरी-खोटी

S Jaishankar on Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है. मॉस्को पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसको लेकर ट्रंप को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि अगर भारत पर प्रतिबंधों और टैरिफ की दलीलें दी जाती हैं तो वो दलीलें चीन पर लागू क्यों नहीं होती हैं. बता दें कि चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा आयातक देश है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है.

रूस से तेल आयात और अमेरिका के प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका की नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इसे तेल का मुद्दा बताया जाता है, लेकिन चीन, जो रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है, उस पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया. फिर भारत को निशाना बनाने वाली दलीलें चीन पर क्यों लागू नहीं होतीं?

जयशंकर ने यूरोप और अमेरिका के रवैये पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “अगर आपको रूस से तेल या उसके उत्पाद खरीदने में दिक्कत है, तो मत खरीदिए. लेकिन यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है. अगर पसंद नहीं तो हमसे मत खरीदिए.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1