Russian plane crash: रूस के अमूर इलाके में अंगारा एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया है. इसमें 49 यात्री सवार थे. रूस की सेना को एक मलबा मिला है, जिसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है. यह प्लेन कुछ घंटे पहले रडार से गायब हो गया था. प्लेन क्रैश में सभी 49 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक एन-24 कोड से संचलित हो रहे इस प्लेन 5 बच्चों समेत 43 यात्री सवार थे. वहीं 6 चालक दल के सदस्य भी विमान में मौजूद थे.
न्यूज के मुताबिक विमान को टिंडा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन पहले प्रयास में यह सफल नहीं हो पाया, जिसके बाद पायलट ने इसे फिर से उतारने की कोशिश की, लेकिन विमान 15 किमी दूर जाकर क्रैश कर गया. विमान का मलबा एक जंगल में मिला है.
दो महीने पहले रनवे पर लगी थी आग
अंगारा एयरलाइंस के विमान एएन-24 में दो महीने पहले ही रनवे पर आग लग गई थी. विमान जैसे ही किरेन्स्क में लैंड कर रही थी, वैसे ही उसका नोज टूट गया, जिसकी वजह से विमान में आग लग गई. हालांकि, उस वक्त कोई हताहत नहीं हुई. जुलाई 2023 में एएन-24 सीरिज का ही एक विमान क्रैश कर गया था. विमान में उस वक्त 37 यात्री सवार थे.
अंगारा एयरलाइंस के बारे में जानिए
अंगारा एयरलाइंस ईस्टलैंड समूह का एक उपकरण है. इसकी स्थापना साल 2000 में की गई थी. रूस और साइबेरिया में घरेलू उड़ानों की यह प्रमुख एयरलाइन है. अंगारा घरेलू उड़ानों के साथ-साथ चार्टर उड़ानें भी संचालित करती है.
अंगारा एयरलाइंस के पास इरकुत्स्क हवाई अड्डे (हैंगर कॉम्प्लेक्स, पार्किंग, ग्राउंड स्टाफ आदि) में विमान के रखरखाव और ग्राउंड हैंडलिंग के लिए सबसे बड़ा आधार है.
कंपनी के मुताबिक इसके बेड़े में 32 विमान शामिल हैं, जिनमें पांच एएन-148, सात एएन-24, तीन एएन-26-100, दो एएन-2 और विभिन्न संशोधनों में ग्यारह एमआई-8 हेलीकॉप्टर प्रमुख है.

