पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हो गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, जिसके बाद मार्शल को बुलाना पड़ा. बीजेपी विधायकों की इनसे से भी झड़प हो गई. सदन में हंगामे के बाद बीजेपी विधायक शंकर घोष को निलंबित कर दिया गया है.
विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी बांग्ला-बरोदी और बंगाल विरोधी है. वे बंगाल की जनता के उत्पीड़न पर सदन में चर्चा ही नहीं चाहते.
चोरों की पार्टी है बीजेपी: ममता
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टों की पार्टी है और वोट चोरों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमने संसद में देखा कि कैसे भाजपा ने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए सीआईएसएफ का इस्तेमाल किया. सीएम ने कहा कि बंगाल में एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब भाजपा का एक भी विधायक बंगाल विधानसभा में नहीं बैठेगा. लोग बीजेपी को वोट ही नहीं देंगे.
सीएम बनर्जी ने कहा कि बस कुछ दिन इंतजार कीजिए, लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे. उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार जल्द ही गिर जाएगी.
ममता ने बीजेपी को वोट चोर कहा
सीएम ने कहा कि विधानसभा में बीजेपी मुझे बोलने नहीं दे रही है, इसलिए अगली बार जब बीजेपी बोलेगी तो चोर-चोर बोलकर उन्हें भी बोलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगालियों को लेकर सदन में चर्चा करना नहीं चाहती इसलिए विधानसभा में हंगामा कर रही है. सीएम ने कहा कि बीजेपी को शर्म आनी चाहिए.
वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पर विधानसभा में हुए हंगामा का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके नेताओं ने आज सदन में लोकतंत्र की हत्या कर दी.