कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, बोले- ‘बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर, अपराधियों को पनाह दे रहे’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में सीएम ने दो बड़े अपराधियों को रिहा किया और जेल से उनकी रिहाई के लिए कानून में संशोधन भी किया.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था क्रिमिनल डिसऑर्डर बन गई है. अपराधी पूरी तरह से बेलगाम घूम रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को पनाह दे रहे हैं और उनको संरक्षण भी दे रहे हैं.

‘अपराधी कैसे खुलेआम घूम रहे हैं?’

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम कैसे घूम रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में सीएम ने दो बड़े अपराधियों को रिहा किया और जेल से उनकी रिहाई के लिए कानून में संशोधन भी किया. अपराधी कैसे खुलेआम घूम रहे हैं? नीतीश न केवल उन्हें पनाह दे रहे हैं बल्कि अपराधियों को भी समर्थन दे रहे हैं.

‘अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार’

मोकामा के नौरंगा गांव में हुए गैंगवार को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को आकर जवाब देना चाहिए कि पटना के ठीक पास में 200-200 राउंड गोलियां चलती हैं और जो लोग गोलियां चलाने वाले हैं, वो खुलेआम इंटरव्यू भी दे रहे हैं. ये दिखाता है कि सरकार अपराधियों को किस तरह से संरक्षण देने का काम कर रही है.

‘…तो अपराधियों को सिखाएंगे सबक’

आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, ‘जब हम सत्ता में आएंगे तो दिखाएंगे कि कानून व्यवस्था कैसे सुधरती है. अपराधियों को सबक सिखाएंगे. अगर ऐसी घटना किसी और राज्य में हुई होती तो वह पहले पन्ने की खबर बन जाती. जो लोग जंगल राज की बात करते थे, उन्हें अपने राज्य में क्या हो रहा है, यह देखना चाहिए.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1