71वें गणतंत्र दिवस के मौके देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दौरान राजपथ पर भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई।’ पीएम मोदी ने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी ट्वीट किया।
PM मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइ दी है। अमित शाह ने ट्वीट किया’ सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। इसके बाद उन्होंने अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावील ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आइए अपने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और अपने संस्थापकों के भारत निर्माण के सपने को पूरा करने का संकल्प लें।
गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा परेड की सलामी लेने से होगी।