Republic Day 2026: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं का दम दिखेगा, जिसकी परेड की थीम वंदे मातरम के 150 साल है. इस कार्यक्रम में यूरोपीय संघ (EU) के शीर्ष नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, 2026 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र सहित पांच हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. शिबू सोरेन, भगत सिंह कोश्यारी, पियूष पांडे, अभिनेता सतीश शाह और अलका याग्निक सहित 13 अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पद्म भूषण मिलेगा.

