बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम चेहरे के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद बड़ा बयान दिया है. रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट किया कि बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई “वेकेंसी” नहीं है और नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. उन्होंने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री पद पर कोई वैकेंसी नहीं है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी पूरी टीम उनके नेतृत्व में चुनावी लड़ाई में जुटी हुई है. बिहार के लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार ने विकास और सामाजिक सुधार के लिए लगातार काम किया है.” नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में विकास के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. चाहे वह सड़क, बिजली, स्वास्थ्य या महिला सशक्तिकरण की योजनाएं हों, सबके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं.
वहीं इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक बार फिर से घेरा और अलग-अलग घोटालों का जिक्र उन पर खूब हमला किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चारा घोटाले में लालू यादव को 4 मामले सजा ही चुकी है. वहीं तेजस्वी यादव पर 27 अक्टूबर से ट्रायल चलेगा. लालू यादव ने रेल मंत्री रहते रेलवे के 2 होटल को पटना के प्राइवेट होटल को दिया गया और बेली रोड के बगल में 3.5 एकड़ जमीन दी गई. न्यायालय ने माना कि गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप है और अब इस पर ट्रायल चलेगा. यह मामला बीजेपी के समय का नहीं है. यह सब न्यालय और सीबीआई में मामला चल रहा है.

