Jharkhand Chunav Result: झारखंड में मतगणना के बीच कांग्रेस का ‘फुलप्रूफ प्लान’, इस बात को लेकर अलर्ट हुई

Jharkhand Chunav Result: झारखंड विधानसभा चुनाव रुझानों के बीच बड़ी खबर है कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को जीत के बाद सीधे रांची आने के निर्देश दिये हैं. कड़े चुनावी मुकाबले में इंडिया अलायंस और एनडीए की नेक टू नेक फाइट है. ऐसे में सरकार बनाने की संभावना को देखते हुए पार्टी ने तारिक अनवर को अपना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है.

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है की दोपहर बाद या तस्वीर साफ होने लगेगी की झारखंड में कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. रांची के पंडरा स्थित बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है और यहां मतगणना केदों के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई गई है. हर विधानसभा में कई राउंड की मतगणना के बाद रिजल्ट आएंगे. सबसे अधिक 27 राउंड की गिनती चतरा विधानसभा क्षेत्र से होगी, जबकि तोरपा विधानसभा में सबसे कम 13 राउंड की मतगणना होगी. चुनाव नतीजों का इंतजार अभी जारी है, लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सरकार बनाने का भी फुलप्रूफ प्लान’ इंडिया अलायंस की ओर से तैयार कर लिया गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को यह निर्देश दे दिया है कि नतीजे के बाद सभी जीते हुए प्रत्याशी रांची पहुंचें. दरअसल, कांग्रेस को डर है कि बहुमत का आंकड़ा लगभग बराबरी का रहा तो कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा की ओर जा सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस ने पहले ही ‘फुलप्रूफ प्लान’ बना लिया है और अपने विधायकों को सहेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने तारिक अनवर को कांग्रेस झारखंड का पर्यवेक्षक की नियुक्त किया है. तारिक अनवर के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी आईसीसी के दो और अधिकारियों पदाधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

बता दें कि विधानसभा के नतीजे के बाद विजयी उम्मीदवारों पर चौकसी रखने राजनीतिक गतिविधियों पर अपनी नजर रखने के लिहाज से यह कदम बहुत अहम है. दरअसल, अगर हंग असेंबली की स्थिति होती है तो विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का भी मामला सामने आ सकता है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी कर ली है और अभी से सतर्क हो गई है.

बता दें कि इंडिया अलायंस में जेएमएम ने 2019 की ही तरह 43 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे तो कांग्रेस ने पिछली बार से एक सीट कम यानी 31 की जगह 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी. वहीं, आरजेडी के सात और सीपीआई-माले के चार प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग जेकेएलएम 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं, एनडीए की ओर से 81 में से 68 सीटों पर बीजेपी ने तो आजसू ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. जेडीयू को दो और चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास को एक सीट दी गई थी. बता दें कि 2019 में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था और 79 उम्मीदवार उतारे थे, जबकि आजसू ने 53 प्रत्याशी घोषित किए थे. शाम चार से पांच बजे तक मतगणना कार्य संपन्न होने की उम्मीद है

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1