1 जून से पूरे देश में लागू होगा ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’, कहीं से भी ले सकेंगे राशन

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान(Ramvilas Paswan) ने कहा कि देश में अब एक ही तरह के राशन कार्ड होंगे। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (वन नेशन, वन राशन कार्ड) (One Nation One Ration Card) की शुरूआत 16 राज्यों में की जा चुकी है और पूरे देश में इसे 1 जून तक लागू कर दिया जाएगा। रामविलास ने पटना में मीडिया को संबोधित करते हए कहा कि, कुछ लोग नए राशन कार्ड बनाए जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं। किंतु सचाई यह है कि कोई नया कार्ड नहीं बनेगा। पुराने राशन कार्ड के आधार पर ही कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने से उचित दर पर राशन ले सकता है।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (वन नेशन, वन राशन कार्ड) को तीन चरणों में लागू किया जाना है, पहले जिन राज्यों में इसे शुरू किया गया है उनमें गुजरात, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और त्रिपुरा शामिल हैं। वहीं बडे़ राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार, उडीसा और छत्तीसगढ में ये प्रक्रियाधीन है।

रामविलास ने कहा कि पूरे देश में करीब 3 करोड़ राशन कार्ड जाली पाये गये इसमें केवल बिहार से 44,404 कार्ड जाली पाये गये और इन जाली कार्ड को निरस्त किये जाने पर सरकार की करीब 3 करोड़ रूपये की बचत हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1