कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. राहुल ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव को लेकर सवाल कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया. राहुल ने कहा कि पहले इलेक्ट्रोनिक मशीनें नहीं थीं, फिर भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पहले इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन नहीं थी, फिर भी पूरा देश एक ही दिन वोटिंग करता था. अब महीनों वोटिंग चलती है. क्यों अलग-अलग दिन वोटिंग की जाती है.” राहुल ने कहा, “लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन पता नहीं क्या वजह है कि बीजेपी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता और वह ऐसी इकलौती पार्टी भी है.
राहुल ने इलेक्शन कमीशन पर उठाया सवाल
उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठा दिया. राहुल ने कहा, ”एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं, जैसा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में देखा गया, और फिर अचानक रिजल्ट कुछ और ही आ जाता है. इसमें बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है. हमारा सर्वे भी काफी मजबूत रहता है, लेकिन उसका नतीजा भी अलग ही दिखता है. सर्वे में जो भी दिखता है, रिजल्ट उसके विपरीत आ जाता है.”