Devendra Yadav

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवाओं को तोहफा, दिल्ली में कांग्रेस का रोजगार मेला, बेरोजगारी के बहाने मोदी पर निशाना

राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर रोजगार मेला लगाकर कांग्रेस ने एक तीर से कई सियासी शिकार करने की स्ट्रैटेजी बनाई है. एक तरफ युवाओं को साधने का प्लान है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार को रोजगार देने के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करने की योजना है. इस रोजगार मेले में 100 से भी ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवाओं को उनकी काबिलियत के लिहाज से रोजगार देंगी.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में हुआ था. इस तरह राहुल गांधी गुरुवार को 55 साल के हो गए हैं. राहुल की जिंदगी के 55 साल का सफर ऐसे समय पर पूरा हुआ है, जब उनकी पार्टी कई चुनौतियों से गुजर रही है. कांग्रेस के हाथों से एक के बाद एक राज्य की सत्ता निकलती जा रही है और जनाधार लगातार सिमटता जा रहा है. ऐसे में राहुल गांधी के जन्मदिन के बहाने यूथ कांग्रेस ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने का एक खास प्लान बनाया है, जिसके जरिए मकसद मोदी सरकार पर निशाना साधना भी है और युवाओं के दिल में जगह बनाने की स्ट्रैटेजी भी है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में बीजेपी 11 साल से सत्ता पर काबिज है और देश के आधे से ज्यादा राज्यों में उसकी सरकार है. 2024 में बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से पीछे रखने में कांग्रेस जरूर कामयाब रही, लेकिन उसे सत्ता से बाहर नहीं कर सकी. ऐसे में राहुल के सामने गांधी परिवार की सियासी विरासत को बचाए रखने के साथ-साथ कांग्रेस को दोबारा से खड़े करने की चुनौती है. यही वजह है कि राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन के मौके पर दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने रोजगार मेला लगाकर युवाओं को साधने के साथ मोदी सरकार को नौकरी के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करने की प्लानिंग की है.

यूथ कांग्रेस का दिल्ली में रोजगार मेला
राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस ने एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया है. इस मेले में देश की तमाम बड़ी प्राइवेट कंपनियां आ रही हैं, जिसके लिए कांग्रेस नेता कई दिनों से प्रचार-प्रसार करके लोगों को जुटाने का काम कर रहे थे. माना जा रहा है कि इस रोजगार मेले में 100 से भी ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवाओं को उनकी काबिलीयत के लिहाज से रोजगार देंगी. दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर का यह सबसे बड़ा रोजगार मेला है.
युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का प्लान
राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ी करती रही हैं. कांग्रेस कहती रही है कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया. कांग्रेस दो करोड़ नौकरी वाले मुद्दे पर मोदी सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरती रही है. राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर रोजगार मेला लगाकर कांग्रेस ने एक तीर से कई सियासी शिकार करने की स्ट्रैटेजी बनाई है. एक तरफ युवाओं को साधने का प्लान है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार को रोजगार देने के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करने की योजना है.

देवेंद्र यादव कहते हैं कि रोजगार मेले का यह आयोजन देश के युवाओं के प्रति राहुल गांधी की चिंता को प्रत्यक्ष रूप से दर्शाता है. राहुल ने संसद और सार्वजनिक सभाओं में लगातार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है और इस बात पर रोशनी डाली है कि कैसे सरकार के वादे रोजगार में तब्दील नहीं हुए हैं. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था, लेकिन खुद सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि देश में पिछले 40-50 सालों में बेरोजगारी अब सबसे अधिक है. बेरोजगारी के मुद्दे को सबसे अधिक प्रमुखता से राहुल गांधी ने सड़क से लेकर संसद तक लगातार उठाया है. वो देश के बेरोजगार युवाओं की मुखर आवाज बने हैं.

युवाओं को साधने का लार्जर प्लान
कांग्रेस ने रोजगार मेले के आयोजन के जरिए सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देशभर में युवाओं को साधने की तैयारी शुरू कर दी है. तालकटोरा स्टेडियम में लगने वाले रोजगार मेले में कांग्रेस युवा नेता जुटेंगे, जिसमें यूथ कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ सचिन पायलट, इमरान प्रतापगढ़ी से लेकर कन्हैया कुमार जैसे पार्टी के कई युवा शामिल होंगे. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब कहते हैं कि कांग्रेस रोजगार मेले के आयोजन को दिल्ली तक सीमित नहीं रखेंगी बल्कि वह आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग सूबों में आयोजन कराने की प्लानिंग की है.

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को सियासी एजेंडे के तौर पर सेट करना चाहती है. राहुल गांधी लगातार रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में जुटे ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर युवाओं और छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर बात कर रहे हैं. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार के नेतृत्व में बिहार में रोजगार और पलायन के मुद्दे पर यात्रा निकाली थी, जिसमें राहुल गांधी भी बेगुसराय में शामिल हुए थे. इसके बाद राहुल गांधी दरभंगा में दलित-ओबीसी छात्रों से संवाद करने पहुंचे थे. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार देने का जिक्र करती रही है. इस तरह से कांग्रेस की युवाओं को साधने की कवायद के तौर पर रोजगार मेले को देखा जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1