Purnia Airport Inauguration

Purnia Airport Inauguration: पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का इस दिन करेंगे उद्घाटन

Purnia Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया का दौरा करेंगे. इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम इस कार्यक्रम से बिहार को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में दी. पीएम का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जिससे सीमांचल के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो जाएगा.
सीमांचल को मिलेगी बड़ी सौगात
पूर्णिया में एयरपोर्ट के चालू होने से सीमांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. अब तक यहां के लोगों को हवाई यात्रा के लिए बागडोगरा या पटना पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते थे. पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह परियोजना कई वर्षों से लंबित थी और इसे पूरा करने का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जा रहा है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के अलावा भी कई अन्य बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिनमें सड़क, रेल और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा राजनीतिक दांव है. सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अधिक है और यह क्षेत्र पारंपरिक रूप से आरजेडी और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण और हजारों करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा करके बीजेपी इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
प्रधानमंत्री का यह दौरा सीमांचल के लोगों के लिए एक दिवाली जैसा होगा, क्योंकि उन्हें लंबे समय से विकास का इंतजार था. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए प्रगति और अवसरों का द्वार खोलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे के दौरान एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1