PM Modi In Jordan

जॉर्डन में बिजनेस मीट के दौरान और ये बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उनके दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन में है, जहां पीएम मोदी ने बिजनेस मीट को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों पर बात की है।

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया में कई देशों के साथ सीमाएं तो मिलती ही हैं, कई देशों के बाजार भी मिलते हैं, लेकिन भारत और जॉर्डन के संबंध ऐसे हैं, जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर एक-साथ मिलते हैं।”

जॉर्डन के राजा से क्या हुई बात?
पीएम मोदी ने बताया, “कल जॉर्डर के राजा के साथ मेरी बातचीत का सार भी यही था कि भूगोल को अवसर में और अवसर को विकास में कैसे बदला जाए? इसपर हमने विस्तार से चर्चा की। जॉर्डन आज एक ऐसा ब्रिज बना है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के बीच सहयोग और तालमेल बिठाने में काफी मदद कर रही है।”
भूगोल जॉर्डन की मजबूती: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भूगोल जॉर्डन की मजबूती है। भारत में स्किल और स्केल दोनों है। ऐसे में दोनों देश जब साथ आएंगे, तो देशों को साझेदारी नए आयाम छुएगी। जॉर्डन के पास भी बहुत बड़ा पेटेंशियल है, जिसे हम अनलॉक कर सकते हैं। खासकर कृषि और ऑटोमोबिल के क्षेत्र में हमें ज्यादा से ज्यादा काम मिलकर करना चाहिए। विरासत और कल्चर के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर आगे बढ़ सकते हैं।”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1