Gujarat

Gujarat Visit PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 जुलाई का गुजरात दौरा स्थगित, सामने आई बड़ी वजह

PM Modi in Gujarat: गुजरात (Gujarat) के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आगामी दौरा कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) का शुक्रवार 15 जुलाई को गांधीनगर (Gandhinagar) और साबरकांठा (Sabarkantha) का दौरा करने का कार्यक्रम था। घटनाक्रम से जुड़े प्रमुख सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के अब इस महीने के अंत तक गुजरात (Gujarat) का दौरा करने की उम्मीद है।

कई परियोजनाओं का होना था उद्घाटन
वह गुजरात (Gujarat) इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT) गांधीनगर (Gandhinagar) में अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज सेंटर और भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) मुख्यालय और साबरकांठा (Sabarkantha) में प्रमुख सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे।

गुजरात में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश हो रही है. गुजरात (Gujarat) के कई हिस्सों में बाढ़ आ चुकी है। धीरे-धीरे बाढ़ विकराल रूप लेती जा रही है। गांव हो या फिर शहर सबकुछ डूबा-डूबा नजर आ रहा है। गुजरात (Gujarat) में अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल (CM Bhupendrabhai Patel) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। नवसारी (Navsari) में सैलाब सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है तो वहीं राजकोट (Rajkot) में भी बर्बादी देखने को मिल रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1