NARENDRA MODI

पीएम मोदी की सौगात,सांसदों को मिला नया आशियाना,बोले-हमारे जीवन में नई धाराएं बहेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से मुलाकात की और कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चार टावरों के नाम नदियों के नाम पर ऱखे गए हैं, ये बहुत सुंदर हैं.

पीएम मोदी ने कहा, कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली, भारत की चार महान नदियां, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं. अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी.

नाम से कुछ लोगों को दिक्कत भी होगी- PM Modi
उन्होंने कहा, कुछ लोगों को परेशानी भी होगी. कोसी नदी पर नाम रखा है, तो उनको कोसी नदी नहीं दिखेगी, उनको बिहार का चुनाव नजर आएगा. ऐसे छोटे मन के लोगों के मन की परेशानियां भी दिखेंगी. नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है.

सांसदों को परेशानी होती थी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सांसद साथी जिस नए आवास में प्रवेश करेंगे, अभी मुझे उसका एक सैंपल फ्लैट देखने का भी मौका मिला. मुझे पुराने सांसद आवासों को देखने का मौका भी मिलता रहा है. पुराने आवास जिस तरह बदहाली का शिकार होते थे, सांसदों को जिस तरह आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था. नए आवासों में गृह प्रवेश के बाद उनसे मुक्ति मिलेगी. सांसद साथी अपनी समस्याओं से मुक्त रहेंगे, तो वो अपना समय और अपनी ऊर्जा और बेहतर तरीके से जनता की समस्याओं के समाधान में लगा पाएंगे.

उन्होंने कहा, 21वीं सदी का भारत जितना विकसित होने के लिए अधीर है, उतना ही संवेदनशील भी है. आज देश कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण करता है. तो करोड़ों देशवासियों तक पाइप से पानी पहुंचाने का अपना कर्तव्य भी निभाता है. आज देश अपने सांसदों के लिए नए घर का इंतज़ार पूरा करता है, तो पीएम-आवास योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों का गृह प्रवेश भी करवाता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1