Haryana, will address election rally in Gohana, Sonipat

हरियाणा में हुंकार भरेंगे PM मोदी, सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

हरियाणा के चुनावी मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से गरजने वाले हैं. पीएम मोदी 25 सितंबर (बुधवार) को सोनीपत के गोहाना में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
गोहाना में प्रधानमंत्री करेंगे चुनावी रैली : जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे सोनीपत के गोहाना में भाजपा की रैली में शामिल होंगे. पीएम मोदी की रैली की सारी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. गोहाना बाईपास पर पीएम मोदी की जन आशीर्वाद रैली के लिए 25 एकड़ में पंडाल को लगाया गया है. लोगों के बैठने के लिए तकरीबन 23 हजार कुर्सियां लगाई गई है. लोकल पुलिस के साथ एसपीजी ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर ना मार सके. साथ ही ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.

22 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल रहेंगे : पीएम मोदी की चुनावी रैली में 22 हलकों के बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली में पहुंचेंगे. इनमें रोहतक की 9 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, सोनीपत की 9 और पानीपत की 4 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी शामिल होंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये दूसरा हरियाणा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया था.

पीएम मोदी का पोस्ट : पीएम मोदी ने हरियाणा दौरे के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा कि “हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है. लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच दोपहर 12 बजे सोनीपत की रैली में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1