Pm Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई की शुरुआत में अफ्रीका और कैरेबियन देशों के दौरे पर रवाना होंगे. पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया जाएंगे. पहली नजर में ये ‘छोटे’ देश लग सकते हैं, क्योंकि इन तीनों देशों की कुल आबादी हरियाणा से भी कम है. लेकिन भारत के लिए इनका रणनीतिक महत्व बहुत बड़ा है. यही वजह है कि विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि यह दौरा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि भारत की ग्लोबल लीडरशिप को मजबूत करने का एक अहम पड़ाव है. ब्रिक्स समिट से पहले भारत दुनिया को यह मैसेज दे रहा है कि हम सिर्फ ग्लोबल साउथ की बात नहीं करते, हम इसके लीडर भी हैं.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करने जा रहा है. उससे पहले पीएम मोदी का यह दौरा ग्लोबल साउथ की एकजुटता को मजबूती देने वाला माना जा रहा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी न सिर्फ इन देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, बल्कि भारत की डिजिटल डिप्लोमेसी, रक्षा सहयोग, वैक्सीन डेवेलपमेंट और क्रिटिकल मिनरल्स की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम होंगी. भारत इन देशों को डिफेंस इक्विपमेंट भी देने तैयारी कर रहा है.
घाना के साथ लिखी जाएगी नई इबारत
घाना की कुल आबादी 3.38 करोड़ है, लेकिन भारत के लिहाज से यह बेहद अहम देश है. हर पल साथ खड़ा रहने वाला मुल्क. 3-4 जुलाई को पीएम मोदी घाना में होंगे. घाना के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बातचीत होगी और वहां संसद को भी संबोधित करेंगे. कृषि, वैक्सीन प्रोडक्शन, डिफेंस कोऑपरेशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर कई समझौते किए जाएंगे. भारत पहले से ही घाना में हेल्थ, आईटी और एजुकेशन प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट कर रहा है. पीएम मोदी की यह यात्रा उसे और मजबूती देगी.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया
पीएम मोदी 3-4 जुलाई को ही त्रिनिदाद एंड टोबैगो की पहली यात्रा करेंगे. यहां भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी है. यह दौरा भारत की डायस्पोरा कूटनीति के लिए एक मजबूत संकेत होगा. व्यापार, शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते खुल सकते हैं. इसके बाद 9 जुलाई को पीएम मोदी नामीबिया जाएंगे. 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी वहां संसद को संबोधित करेंगे और डिफेंस सिक्योरिटी, एनर्जी और खनिज क्षेत्र में साझेदारी की बात होगी. आपको याद होगा कि नामीबिया पहले ही चीतों की भारत वापसी में अहम भूमिका निभा चुका है, अब यह रिश्ता और गहरा हो सकता है.

