NARENDRA MODI

‘PM मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना-भ्रष्टाचार की पार्टी है टीएमसी, घुसपैठियों को वोटर…’

बंगाल में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई रेल और सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के कई समृद्ध देश जो हैं, वह भी अपने देश से अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं. आज बंगावल में भी कई घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की जरुरत है. क्या टीएमसी इन घुसपैठियों को निकालेगी? टीएमसी तो इनको वोटर बना रही है. बीजेपी सरकार बनाइए हम इनको देश से बाहर निकालेंगे.

बंगाल में घुसपैठियों की वजह से आबादी संतुलन बिगड़ गया: मोदी

पीएम ने कहा, ‘इन घुसपैठियों की वजह से आज बंगाल में कई जगह आबादी का संतुलन भी बिगड़ गया है. बीजेपी की सरकार बनने पर एक एक घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर भेजेंगे. बंगाल के लोगों का तभी भला होगा, जब यहां रुकावट डालने वाली TMC सरकार नहीं, उन्नयन वाली BJP सरकार होगी. मालदा वो जगह है जहां प्राचीन की गूंज है राजनीती और संस्कृति है. मालदा अपने आम, लोकसंगीत और भौतिक चेतना की वजह से जाना जाता है, जितने लोग यहां पहुंच पाएं है इससे ज्यादा बाहर खड़े हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रक्खा था, बीजेपी ने उन्हें नफरत करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है. दशकों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रखा था. भाजपा ने इन राज्यों को नफरत की राजनीति करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है. पूर्वी राज्यों का विश्वास, अगर किसी के साथ है, तो उस पार्टी का नाम है भाजपा.’

‘मां गंगा के आशीर्वाद से बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी’

उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा, असम और कुछ दिन पहले बिहार में भी बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. मां गंगा के आशीर्वाद से अब बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी. मेरे साथ कहिये – पालताना सरकार. देश में बीजेपी ने सुशासन और विकास का मॉडल स्थापित किया है. कल महाराष्ट्र में भी बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक BMC में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है. कुछ दिन पहले त्रिवंतानपुरम में भी बीजेपी के मेयर बने हैं. ये दिखाता है कि देश का वोटर, देश का GEN – Z बीजेपी पर भरोसा करती है.’

उन्होंने कहा, ‘एक कार्यक्रम में बंगाल के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है. नई ट्रेनें मिली है. इनमें से एक वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन भी है, ये मेड इन इंडिया है. हम सभी के लिए खुशी की बात है कि देश की पहली वनडे भारत जिस रास्ते से शुरू हो रही है, वो हमारा बंगाल है, इसका एक स्टेशन मालदा भी है. इसके साथ आज बंगाल को चार और ट्रेन भी मिली है.’

‘मैं चाहता हूं बंगाल में सबके पास अपना पक्का घर हो’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं बंगाल में सबके पास अपना पक्का घर हो, हमारी माताओं को मुफ्त राशन मिलें. आप इसके हकदार है, लेकिन साथियों ऐसा नहीं हो रहा है. TMC के लोग मेरे बंगाल के गरीब भाई बहनों के दुश्मन बने हुए हैं, वो अपनी तिजोरी भरने में जुटे हुए हैं. यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो लेकिन बंगाल मात्र ऐसा राज्य है जहां ये योजना लागू नहीं होने दी गई.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1