प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा कर रहे हैं. फिलहाल वह मिजोरम में हैं, जहां उन्होंने राज्य को रेलवे की सौगात दी है. पीएम मोदी ने मिजोरम के आइजोल में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 9,000 करोड़ रुपये से अधिक है. पीएम मोदी ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली नई बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया. अब आइजोल रेलवे नैप पर शामिल हो गया है. यह कदम मिजोरम के विकास और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बहुत अहम है.
क्या कहा पीएम मोदी ने?
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘चाहे हमारे देश में हो या विदेश में, मुझे पूर्वोत्तर की सुंदर संस्कृति का राजदूत बनने में बहुत खुशी मिलती है. पूर्वोत्तर की संभावनाओं को दिखाने वाले मंचों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट में मैं निवेशकों से पूर्वोत्तर की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने का आग्रह करता हूं. यह समिट बड़े निवेश और परियोजनाओं के रास्ते खोल रहा है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जब मैं ‘वोकल फॉर लोकल’ की बात करता हूं, तो इसका सीधा फायदा पूर्वोत्तर के कारीगरों और किसानों को भी होता है. मिजोरम के बांस उत्पाद, ऑर्गेनिक अदरक, हल्दी और केले पूरे देश में मशहूर हैं. हम लगातार लोगों की जीवनशैली और व्यापार को आसान बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं. हाल ही में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की गई है. इसका मतलब है कई उत्पादों पर कम टैक्स लगना, जिससे परिवारों की जिंदगी आसान होगी…’
मिजोरम के बाद मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी
मिजोरम के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी का अगला स्टॉप मणिपुर है. वह यहां 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.