PM Modi in Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई, 2025) की शाम को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाषण दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि यह सत्र भारत के विजय उत्सव का सत्र है और भारत के गौरव गान का सत्र है. उन्होंने कहा कि जब मैं विजय उत्सव की बात करता हूं तो यह विजय उत्सव आतंकवाद के हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाने का है, सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है. जब मैं विजयोत्सव कह रहा हूं तो यह भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य का विजय गाथा कह रहा है और भारत के 140 करोड़ जनता की एकता, इच्छाशक्ति और उसके एक अप्रतिम जीत के विजय उत्सव की गाथा कह रहा है.

