दिल्ली के रामलीली मैदान में पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित कर रहें है।
केंद्र सरकार ने 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में लोगों को उनके मकान व भूखंड का मालिकाना हक देने का फैसला किया है। इसके लिए रैली में 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर की हुई प्रति भेंटकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया जाएगा।
पूरे रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य बीजेपी नेताओं कटआउट लगाए गए हैं। आसपास के इलाके को भी मोदी की तस्वीर वाले कटआउट और बीजेपी के झंडों से सजाया गया है। रैली के लिए 80 फीट चौड़ा भव्य मंच तैयार किया गया है, जिस पर तीस नेताओं के बैठने की व्यवस्था है। मंच पर दो एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही पंडाल में आठ और रामलीला मैदान के बाहर चार एलईडी स्क्रीन लगाने की तैयारी है ताकि लोग आसानी से प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं का भाषण सुन सकें।
अफवाहों पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों का राजधानी में प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली आने वाले वाहनों की सीमा पर गहन तलाशी ली जा रही है। रैली के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रामलीला मैदान जाने वाले सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमारतों पर स्नाइपर तैनात होंगे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक कंपनी में 70 से 80 जवान होते हैं। उन्होंने कहा उपायुक्त स्तर के 20 पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के 1000 जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा करेंगे। इलाके में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी और दुकानें बंद रहेंगी।
