PM Modi Noida UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा के एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश की मौजूदा ग्रोथ को बेहद आकर्षक बताया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश को अब किसी देश पर निर्भर नही रहना है। जो हम भारत मे बना सकते है उसे भारत मे ही बनाएंगे। जो भी मेन्युफेक्चरिंग में बनाया जा रहा है वो बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए।
आज देश का हर नागरिक स्वदेशी से जुड़ रहा है। जो भारत मे उपलब्ध है उसे ही प्राथमिकता देनी है। हमें स्वदेशी का पूरा इको सिस्टम बनाना है। आज भारत मे जितने फोन बनते है उसके 55 प्रतिशत यूपी में बन रहे हैं। पुर्जे-पुर्जे पर मेक इंडिया की छाप हो हम ऐसा इको सिस्टम बना रहे हैं। यूपी इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहा है। यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा। यहां से कुछ किलोमीटर दूर ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है।
‘हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं’
पीएम ने कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसलिए हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैं। मैं आप सभी का आह्वान करता हूं कि यूपी में निवेश कीजिए, यूपी में मैन्युफैक्चर कीजिए। यहां लाखों MSMEs का मजबूत नेटवर्क है, उनका सामर्थ्य इस्तेमाल कीजिए और एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं तैयार कीजिए। इसके लिए हर मदद के साथ यूपी सरकार और भारत सरकार आपके साथ है।
2014 से पहले देश में बहुत टैक्स लगते थे
2014 से पहले इतने सारे टैक्स थे कि बिजनेस की कॉस्ट और परिवार का बजट कभी संतुलित नहीं हो पाते थे। इसे संतुलित करना मुश्किल था। 2014 में 1,000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था। 2017 में GST लागू होने के बाद टैक्स घटकर 50 रुपये हो गया।