Prime Minister Narendra Modi

PM Modi In Japan: पीएम मोदी ने सुनाई भारत-जापान की दोस्ती की गाथा, कहा….

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिन की यात्रा पर हैं. उन्‍होंने शुक्रवार 29 अगस्‍त 2025 को टोक्‍यो में इंडिया-जापान इकोनोमिक फोरम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्‍होंने जापान की नई पीढ़ी के साथ ही पूरी दुनिया को भारत और जापान की दोस्‍ती के बारे में बताया और कहा कि यह फ्रेंडशिप मेट्रो से बुलेट ट्रेन तक की है. पीएम मोदी ने कहा कि जापान भारत के विकास में अहम पार्टनर रहा है. इस मौके पर उन्‍होंने सुजुकी और दायकिन जैसी कंपनियों का भी उल्‍लेख किया. इसके साथ ही उन्‍होंने जापान के निवेशकों को भारत में इन्‍वेस्‍ट करने के लिए भी आमंत्रित किया है. बता दें कि पीएम मोदी ऐसे समय में जापान की यात्रा पर गए हैं, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया परेशान है. ट्रंप सरकार ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. जापान पर भी टैरिफ लगाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टोक्यो में इंडिया-जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए जापानी निवेशकों से भारत में अपनी मौजूदगी और बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत और जापान की साझेदारी सिर्फ रणनीतिक ही नहीं, बल्कि स्मार्ट भी है और यही साझेदारी एशियाई सदी को स्थिरता, विकास और समृद्धि की दिशा में ले जाएगी. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘जापान भारत की विकास यात्रा का एक अहम साझेदार है. मेट्रो से लेकर सेमीकंडक्टर और बुलेट ट्रेन तक की हमारी साझेदारी भरोसे की प्रतीक है.’ पीएम मोदी ने बताया कि जापानी कंपनियों ने अब तक भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है. उन्होंने कहा, ‘भारत जापानी कारोबार के लिए ग्लोबल साउथ का प्रवेश द्वार है. हमने साझा हितों को साझा समृद्धि में बदला है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि जापान टेक्‍नोलॉजी का हब है तो भारत टैलेंट का पावरहाउस है.

भारत की नीतियों में ट्रांसपेरेंसी – पीएम मोदी
भारत की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का आनंद ले रहा है. उन्‍होंने कहा, ‘भारत में पूंजी केवल बढ़ती नहीं है, यह कई गुना होती है. हमारी नीतियों में पारदर्शिता है. भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.’ प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में संसद ने नया और सरल टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर को मंजूर किया है. उन्होंने कहा, ‘रक्षा और अंतरिक्ष के बाद अब हम परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को भी निजी निवेश के लिए खोल रहे हैं. इसके पीछे हमारा मंत्र है – रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म.’

बुलेट ट्रेन का जिक्र
पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत के बुनियादी ढांचे में हुए बदलावों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने नई पीढ़ी की मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक प्रगति की है. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हुई है. जापान के सहयोग से मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अब केवल भारत को देख नहीं रही,

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1