महाराष्ट्र का CM बनने के बाद पहली बार PM मोदी मे मिले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने शपथ लेने के करीब 3 महीने बाद पहली बार PM नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उद्धव के बेटे और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद उद्धव ने मीडिया को संबोधित किया और बताया कि PM मोदी से महाराष्ट्र के मुद्दों के अलावा CAA, NPR और NRC को लेकर भी चर्चा हुई। महाराष्ट्र के CM ने कहा कि बैठक में PM मोदी ने साफ कहा कि देशवासियों को CAA से डरने की आवश्यकता नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी उद्धव के साथ मौजूद थे। उद्धव ने बताया कि PM मोदी के साथ बैठक बेहद लाभदायी रही। PM ने भरोसा दिलाया है कि CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है और संसद में केंद्र सरकार ने स्पष्ट भी किया है कि NRC पूरे देश में लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘ NPR, NRC और CAA पर भी PM मोदी से चर्चा हुई। ‘सामना’ के माध्यम से शिवसेना ने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी। CAA पड़ोसी देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है। NRC को लेकर केंद्र ने भूमिका स्पष्ट की है कि यह पूरे देश में नहीं है और असम में रहेगा।’

उद्धव ने NPR को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘NPR में किसी को घर से नहीं निकाला जाएगा। यह वैसे ही है, जैसे हर 10 साल पर जनगणना होती है।अगर हमें लगा कि NPR खतरनाक है तो आगे बात होगी। मैंने राज्य की जनता से कहा है कि किसी का भी अधिकार नहीं छीनने दिया जाएगा।’

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI&t=609s

उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के शाहीनबाग में 2 महीने से ज्यादा वक्त से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि वहां लोगों को भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘वहां लोगों से मिलने की जरूरत है। विरोध क्यों कर रहे हैं पहले यह स्पष्ट होना चाहिए। नेताओं को समझने की जरूरत होती है।’ वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपके मुताबिक शाहीनबाग में लोगों को भड़काया जा रहा है, जबकि आपकी सहयोगी कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंचे हैं, आपको क्या लगता है कौन भड़का रहा है? इस सवाल पर बचते हुए उद्धव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, मैं दिल्ली में नहीं रहता।’

PM मोदी से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने 10 जनपथ जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि CM पद की शपथ लेने के बाद ठाकरे ने कहा था कि वह ‘बड़े भाई’ नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचेंगे। ठाकरे के ऑफिस ने मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर कर ट्वीट किया, ‘उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने दिल्ली में PM से आज शिष्टाचार मुलाकात की।’ अक्टूबर 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद भी सरकार नहीं बना पाई थी।

CM पद को लेकर पूर्व सहयोगी शिवसेना से सहमति न बन पाने के कारण उसे सत्ता से दूर रहना पड़ा। बाद में शिवसेना ने NCP और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाई। इस दौरान BJP और शिवसेना नेताओं के बीच वाकयुद्ध देखने को भी मिला। शिवसेना और BJP के राजनीतिक संबंध चाहे जैसे रहे हों, लेकिन PM मोदी और उद्धव ठाकरे के आपसी रिश्ते अच्छे बताए जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1