Wong presented

PM मोदी और PM वॉन्ग ने पेश किया रोडमैप

भारत और सिंगापुर ने अपने संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने गुरुवार को नई दिल्ली में मुलाकात की और भविष्य की साझेदारी के लिए विस्तृत रोडमैप पेश किया. प्रधानमंत्री वॉन्ग का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है. इस वर्ष दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते वर्ष भारत और सिंगापुर ने अपने रिश्तों को Comprehensive Strategic Partnership का दर्जा दिया था. सिंगापुर आज दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, और भारत में सिंगापुर का निवेश लगातार बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध, निवेश और पीपुल-टू-पीपुल कनेक्ट भी मजबूत हुए हैं.

नए क्षेत्रों में सहयोग
भारत और सिंगापुर ने साझेदारी को पारंपरिक क्षेत्रों से आगे बढ़ाते हुए कई नए सेक्टरों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिनमें Advanced Manufacturing और Skilling, Green Shipping और Urban Water, और Civil Nuclear Cooperation शामिल हैं.

व्यापार को गति देने के लिए, Comprehensive Economic Cooperation Agreement (CECA) और आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा का भी निर्णय लिया गया.

टेक्नोलॉजी और डिजिटल कनेक्टिविटी
चेन्नई में सिंगापुर एक National Centre of Excellence for Skilling स्थापित करेगा.
दोनों देशों ने AI, Quantum और डिजिटल टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.
इसके अलावा अंतरिक्ष विज्ञान में हुए नए समझौते से स्पेस सेक्टर में सहयोग का नया अध्याय शुरू होगा.
UPIPayNow कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ा है और इसमें अब 13 भारतीय बैंक जुड़े हैं.
समुद्री और इंफ्रास्ट्रक्चर सहयोग
दोनों देशों ने Green & Digital Shipping Corridors समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इससे ग्रीन फ्यूल सप्लाई चेन और डिजिटल पोर्ट क्लियरेंस को बढ़ावा मिलेगा.
पीएम मोदी ने सिंगापुर की कंपनी SPA International द्वारा विकसित मुंबई कंटेनर टर्मिनल फेज-2 का उद्घाटन किया.
आतंकवाद पर साझा रुख
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर को भारत की Act East Policy का अहम स्तंभ बताया.दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई.

मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के प्रति सिंगापुर के समर्थन और संवेदना के लिए प्रधानमंत्री वॉन्ग का धन्यवाद किया.

पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि भारत-सिंगापुर संबंध कूटनीति से परे हैं. यह साझेदारी साझा मूल्यों और आपसी हितों पर आधारित है और शांति, प्रगति व समृद्धि के साझा दृष्टिकोण से प्रेरित है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1