NARENDRA MODI

संसद आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर PM मोदी समेत शीर्ष नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Parliament Attack Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य सांसदों ने शनिवार को संसद पर 2001 के आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. 13 दिसंबर, 2001 को, जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद परिसर को निशाना बनाया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो सदस्य और एक माली की मौत हो गई थी. हमले के दौरान सुरक्षाबलों ने सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था. भारत शनिवार को इस घातक हमले की 24वीं बरसी मना रहा है.

उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन भी आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद परिसर पहुंचे. श्रद्धांजलि समारोह के दौरान कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और अन्य सांसद शामिल थे.
13 दिसंबर 2001 की पूरी कहानी
13 दिसंबर, 2001 को, जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी गृह मंत्रालय और संसद के फर्जी लेबल वाली कार में संसद परिसर में घुस गए थे. हालांकि घटना से करीब 40 मिनट पहले ही राज्यसभा और लोकसभा दोनों को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन उस समय के गृह मंत्री एल.के. आडवाणी और तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री हरिन पाठक सहित कई सांसद और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उन 100 से ज्यादा लोगों में शामिल थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अभी भी बिल्डिंग के अंदर थे.

आतंकवादी अपने वाहन पर नकली पहचान स्टिकर का इस्तेमाल करके, एके-47 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर, पिस्तौल और हैंड ग्रेनेड से लैस हमलावर संसदीय परिसर के चारों ओर सुरक्षा घेरा तोड़ने में कामयाब रहे. वे एके-47 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर, पिस्तौल और हैंड ग्रेनेड से लैस थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1