Meloni Invitation to Modi

PM मोदी को आया मेलोनी का बुलावा, ‘हां’ में मिला जवाब, पत्रकार पूछ बैठे ये….

Meloni Invitation to Modi: इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री एंटोनियो तयानी भारत दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से उन्होंने पीएम मोदी को इटली आने का आधिकारिक निमंत्रण दिया, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है. एंटोनियो तयानी ने ये भी जानकारी दी कि उनके न्यौते को पीएम मोदी ने स्वीकार भी कर लिया है और वे अगले साल इटली जाएंगे.
तयानी ने बताया कि पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक बहुत सकारात्मक रही. दोनों नेताओं ने भारत–इटली संबंधों को मजबूत करने, IMEC (India-Middle East-Europe Corridor) परियोजना, उद्योगों में सहयोग, व्यापार और संस्कृति पर चर्चा की. तयानी ने माना कि यूक्रेन युद्ध में शांति समझौते के लिए रूस पर दबाव बनाने में भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. भारत–यूरोपीय संघ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी उन्होंने उम्मीद जताई कि समझौता जल्द हो सकेगा.
पीएम मोदी को दिया निमंत्रण, क्या मिला जवाब?
इटली के प्रतिनिधि के तौर पर आए डिप्टी पीएम तयानी ने बताया कि भारत और इटली के संबंध नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं और दोनों देश और भी ज्यादा सहयोगी बनेंगे. ऐसे में तयानी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से उन्हें इटली आने का निमंत्रण दिया. तयानी के मुताबिक उनके इस निमंत्रण को पीएम ने स्वीकार कर लिया है. वे 2026 में इटली जाएंगे लेकिन अभी समय तय नहीं हुआ है.

पत्रकारों ने पूछा- ‘वो कब आएंगी?’
इसी दौरान पत्रकारों ने तयानी से ये भी पूछ लिया कि खुद इटैलियन पीएम का यहां आने का इरादा कब है? जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भारत कब आएंगी? तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री तजानी ने कहा कि हम लोगों ने अभी समय तय नहीं किया है, लेकिन 2026 में वे भारत का दौरा करेंगी. उनके दौरे को लेकर भारतीय लोगों में खासा उत्साह रहता है क्योंकि ग्लोबल मंच से लेकर सोशल मीडिया तक पीएम मोदी और मेलोनी की जुगलबंदी खूब पसंद की जाती है.
खूब ट्रेंड करता है #Melodi टैग
हाल ही में 23 नवंबर, 2025 को दक्षिण अफ्रीका के G20 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. यहां आतंकवाद के खिलाफ इंडिया-इटली ज्वाइंट इनिशिएटिव की घोषणा की.
पीएम मोदी और मेलोनी की तस्वीरों ने सबसे पहले जून, 2025 में लोगों का ध्यान खींचा, जब वे कनानास्किस, कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में मिले थे. यहां हुई अनौपचारिक बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर #Melodi हैशटैग ट्रेंड करता रहा.
18 नवंबर, 2024 को रियो डी जनेरियो, ब्राजील में G20 शिखर सम्मेलन में उनकी मुलाकात हुई.
14 जून, 2024 को पुगलिया, इटली में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान वे मिले. यहां मेजबान के तौर पर मेलोनी ने मोदी का स्वागत किया.
सितंबर, 2023 को मुलाकात में दोनों नेताओं की सहजता और तालमेल ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब प्रभावित किया.
मार्च, 2023 में मेलोनी की पहली आधिकारिक भारत यात्रा सुर्खियो में रही. दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की, जो बड़ा कदम था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1