छठ गीत की पर्याय शारदा सिन्हा का नहाय खाय के दिन निधन

Sharda Sinha Death News LIVE: छठ गीत से देश के साथ ही दुनिया के दिलों पर राज करने वालीं बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उनका पिछले कई दिनों से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. समय के चक्र तो देखिए कि जिन छठ मैया का गीत गाकर उन्होंने शोहरत पाई उसी महापर्व के पहले दिन उन्होंने इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया.

बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी तबीयत अचानक अधिक बिगड़ी थी जिसके बाद वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. इस खबर ने देशभर में उनके शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दिया. शारदा सिन्हा के गाये छठ गीत अभी भी हर तरफ बजते हैं लेकिन बिहार की स्वर कोकिला अब हमारे बीच नहीं रहीं.

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया पर उनकी तबियत बिगड़ने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है और बताया कि उनकी मां की हालत नाजुक है. सोमवार 4 नवंबर को दोपहर के समय उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था.

तबीयत को लेकर आ रहे थे अपडेट

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत को लेकर लगातार अपडेट आ रहे थे. लेकिन सिंगर के निधन से छठ के महापर्व की रोनक फीकी पड़ गई. सिंगर काफी समय से बीमार थी और उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा ने छठ के कई गाने गाए. यहां तक कि छठ 2024 के मौके पर भी उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. सिंगर ने जाते-जाते सभी श्रोताओं को छठ का तोहफा दिया. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के बीमार होने पर उनकी खबर ली थी.

किडनी की थी समस्या

देश की महान सिंगर मौजूदा समय में वेंटिलेटर पर थीं और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं. छठ के गीत गाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शारदा सिन्हा पिछले कुछ समय से उनके स्वास्थ्य में ज्यादा गड़बड़ी आ गई थी. सभी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे थे लेकिन सिंगर ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. कुछ समय पहले ही रिपोर्ट आई थी कि सिंगर की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो पा रहा है और उनका डायलिसिस शुरू हो गया है. वे लगातार दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थीं. उनके चले जाने से संगीत जगत में शोक की लहर है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1