अखिलेश ने कहा, ”कुछ लोग कहते थे कि हमें छह महीने का मौका मिल जाए तो पीओके पर कब्जा कर लेंगे. मैं ये पूछना चाहता हूं कि सीजफायर क्यों करना पड़ा.”
अखिलेश यादव ने कहा, ”हमारी सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि उनके एयरबेस पर भी अटैक किया. हम पाकिस्तान को पाठ पढ़ा सकते थे, जिससे वे दोबारा हिम्मत नहीं करते.”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ”मैं भारतीय सेना के प्रति आभार जताता हूं. दुनिया की सबसे साहसिक सेनाओं की गिनती में हमारी सेना सबसे आगे है. हमें हमारी सेना पर गर्व है.”

