‘पिक्चर अभी बाकी है!…’ भारत के पूर्व आर्मी चीफ की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, क्या फिर अंजाम भुगतेगा पाकिस्तान ?

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। अब इस पर भारत के पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जोरदार कार्रवाई की है। मंगलवार देर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन मुख्य आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ट्रेनिंग कैंप उड़ा दिए हैं। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत की भारत के इस सख्त एक्शन में लश्कर-ए- तैयबा का मुख्यालय भी तबाह हो गया है। अब इस पर भारत के पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि, ‘पिक्चर अभी बाकी है!… पूर्व आर्मी चीफ के बयान को पर लोग हैरत जता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा एक बार फिर पाकिस्तान पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पहलगाम में मारे गए थे 26 पर्यटक

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। अंधाधुध गोलीबारी में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और इस हमले में 17 लोग घायल हुए। दावा है कि, आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उनमें से केवल हिन्दुओं को ही निशाना बनाया। घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी।

06 मई, मंगलवार की देर रात भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की शुरुआत की। पीटीआई भाषा के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत जैश-ए- मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को पाकिस्तान और पीओके में रात के वक्त निशाना बनाया। इन ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1