Corona के 2 मरीज सेक्टर-100 और सेक्टर-78 में मिले। दोनों फ्रांस से लौटे थे। सोसायटीज में डर का माहौल था।

Corona के 2 मरीज मिलने की जानकारी मंगलवार सुबह आई। इसके बाद Metro काफी खाली दिखी। ऐसा हो सकता है कि लोग डर से सफर नहीं कर रहे हों।

जिन दो सोसायटीज में Corona पॉजेटिव लोग मिले। उनमें लोग घरों से नहीं निकल रहे। खाली दिखा ग्राउंड।

मंगलवार दोपहर को Metro स्टेशन पर काफी कम लोग दिखे।

सेक्टर-100 और 78 की दोनों सोसायटी के लिए 40 इमर्जेंसी टीम बनाई गई हैं। ये टीमें सोसायटीज की जांच करेंगी।

