Bihar Vidhan Sabha Chunav

Nitish Kumar Met Amit Shah: शाह से मिले नीतीश कुमार, बंद कमरे में NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुरुवार (18 सितंबर, 2025) की सुबह मुलाकात हुई. अमित शाह जिस होटल में ठहरे थे वहां मिलने के लिए नीतीश कुमार खुद पहुंचे थे. शाह और नीतीश के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.

बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो उस लिहाज से यह मीटिंग अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई है. साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई है. मुलाकात के बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए निकल गए. यहां से वे रोहतास जाएंगे.

रात में बीजेपी नेताओं संग की थी बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. अमित शाह कल (बुधवार) रात पटना पहुंचे थे. रात में भी करीब 45 मिनट उन्होंने होटल में बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ बिहार चुनाव को लेकर बैठक की थी. चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी. बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. अमित शाह ने पार्टी को हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.

बता दें कि आज दो बैठकों में अमित शाह भाग लेंगे. एक बैठक डेहरी ऑनसोन में होगी तो दूसरी बैठक बेगूसराय में होगी. दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही संबंधित जिलों के प्रभारी भी भाग लेंगे. चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, अमित शाह जीत का मंत्र देंगे, बूथ सशक्तीकरण पर वार्ता होगी. संगठन की मजबूती पर बातचीत होगी.

12:30 से डेहरी ऑनसोन के ललन सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम है. अमित शाह संगठनात्मक जिले रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे बेगूसराय में रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में बैठक है. संगठनात्मक जिले पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के नेताओं के साथ अमित शाह चर्चा करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1