NITISH KUMAR ATTACKED IN BIHAR

पटना में सीएम के कारकेड पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त, 14 दिन से लापता युवक का शव मिलने से नाराज थे लोग

पटना के गौरीचक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला हुआ है. हालांकि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त नीतीश कुमार काफिले में शामिल नहीं थे. लोगों के पथराव में कारकेड में शामिल गाड़ियों के शीशे टूट गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है. यहां अज्ञात लोगों ने सीएम के काफिले को निशाना बनाया है. इस कारकेड में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मोड़ पर पहले से लोग एक युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. युवक पिछले 14 दिनों से गायब था.

सोमवार को मुख्यमंत्री को जाना था गया
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार को पटना से गया जाना था. वो वहां सूखी की स्थिति पर बैठक करने के साथ रबर डैम का निरीक्षण भी करने वाले हैं. हालांकि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाने वाले हैं. मगर हेलीपैड से अन्य स्थान पर उनके जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसपर लोगों ने हमला कर दिया.मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला की सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने पहले परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब परिजन नहीं माने तो लाठी चार्ज कर सब को खदेड़ दिया. इस मामले में पुलिस और ट्रैफिक की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है.

युवक की हत्या से लोग थे नाराज
बताया जा रहा है कि गौरीचक सोहगी मोड़ निवासी साधु लाल का बेटा सन्नी कुमार 14 दिनों से गायब था. रविवार को बेउर के पास पैन में उसका शव मिला. इसके बाद लोगों में बड़ा आक्रोश था. लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. हमले में सीएम के कारकेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मुख्यमंत्री के कारकेड को आगे बढ़ाया. इस दौरान हुए पथराव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड में शामिल कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें भी लगने की खबर है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1