Nimisha Priya Execution

Nimisha Priya Execution: फांसी या माफी? मृतक के भाई की मांग ने बढ़ाई निमिषा प्रिया की मुश्किलें

Nimisha Priya Execution: यमन में स्थानीय व्यवसायी तलाल अब्दो मेहदी की मौत के बाद उसके भाई अब्दुल फतह मेहदी ने हत्या की आरोपी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को फांसी देने के लिए नई तारीख रखने की मांग की है. भारत के केरल राज्य की निवासी निमिषा प्रिया को साल 2017 में यमन निवासी तलाल की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था.

मृतक तलाल के भाई अब्दुल फतह मेहदी ने रविवार (3 अगस्त, 2025) को यमन के अटॉर्नी जनरल, जज अब्दुल सलाम अल-हूती को एक औपचारिक पत्र भेजा, जिसमें उसने आरोपी को फांसी देने के लिए तुरंत नई तारीख रखने की अपील की है. हालांकि, शुरुआत में यमन के न्यायालय ने हत्या की आरोपी निमिषा प्रिया को फांसी की सजा देने के लिए 16 जुलाई की तारीख निश्चित की थी, लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया गया था.

मृतक के परिवार ने आरोपी को माफ करने से किया इनकार

यमन के अटॉर्नी जनरल को भेजे गए औपचारिक पत्र में मृतक के परिवार ने कहा कि वह आरोपी निमिषा प्रिया को हत्या के लिए माफ नहीं करेंगे और वह किसी भी तरह के सुलह के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा, “हम इस मामले में किसी भी तरह के सुलह नहीं चाहते हैं. फांसी की स्थगित किए हुए आधा महीना से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन फिर भी अभी तक नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. हम आरोपी को सजा दिलाने के लिए अपने अधिकारों की पूर्ति करने की मांग करते हैं.”

फांसी की नई तारीख की मांग के लिए अब्दुल ने पहले भी भेजी थी चिट्ठी

मृतक के भाई अब्दुल फतह मेहदी ने रविवार (3 अगस्त, 2025) से पहले 25 जुलाई को भी फांसी के लिए नई तारीख की मांग करते हुए एक चिट्ठी भेजी थी. इसके अलावा उन्होंने भारतीय मीडिया की ओर से आरोपी निमिषा प्रिया को माफी देने के सुझाव दिए जाने की भी आलोचना की और माफी देने की किसी भी खबर को भ्रामक करार दिया. अब्दुल ने कहा, “तलाल का खून समझौते के बाजार में एक वस्तु की तरह नहीं रहेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1