न
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या की वजह को लेकर पुलिस की जांच जारी है. इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि राधिका यादव की अपनी कोई टेनिस अकादमी नहीं थी और वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थीं. इसी को लेकर उसके पिता दीपक यादव नाराज रहते थे. स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का आरोप उसके पिता पर ही लगा है.
इस हत्याकांड की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा, ”राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी. वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थीं. दीपक ने कई बार उनसे प्रशिक्षण बंद करने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा रहता था.”
पहले टेनिस अकादमी होने की बात आई थी सामने
इससे पहले राधिका के टेनिस अकादमी होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने कहा था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और उनके पिता इसके खिलाफ थे. यही पिता और बेटी के बीच बीच विवाद का विषय बन गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने बताया था कि उसे अक्सर अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए लोगों से ताना सुनने को मिलता था. वो मानसिक तनाव में रहता था और इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में हुई राधिका यादव की हत्या
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दो मंजिला घर में गुरुवार (10 जुलाई) को ये वारदात हुई थी. इसी घर में दीपक यादव ने कथित तौर पर अपनी 25 साल की बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राधिका का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने शुक्रवार को बताया था कि उसके शरीर से चार गोलियां निकाली गईं थीं.
राधिका यादव का अंतिम संस्कार किया गया
पुलिस की माने तो आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है. आरोपी को शुक्रवार (11 जुलाई) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था. पुलिस ने सेक्टर 57 में स्थित उसके घर से कारतूस बरामद किए. जांच के सिलसिले में दीपक को पटौदी के एक गांव भी ले जाया गया था. बहरहाल राधिका यादव का अंतिम संस्कार 11 जुलाई को वजीराबाद स्थित उनके गांव में कर दिया गया.