मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, बेटे के दफ्तर से निकलते वक्त हुआ हमला

महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली उनके सीने में जा लगी. आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारी गई. आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां, उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई थी जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी थी. लीलावती अस्पताल ने भी बाबा सिद्दीकी की मौत की पुष्टि कर दी है.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बाबा सिद्दीकी कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी अजित गुट में शामिल हुए थे. वो 3 बार कांग्रेस से विधायक भी रहे हैं और बांद्रा वेस्ट से मंत्री भी रहे हैं. कांग्रेस में अनबन के बाद फरवरी में उन्होंने एनसीपी ज्वाइन कर ली थी. अब महज कुछ महीने बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

बेटे के ऑफिस से लौटते वक्त हुआ हमला

बताया जा रहा है कि जहां पर बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई वहां से कुछ ही दूरी पर उनके बेटे जीशान का कार्यालय भी है. जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं. बेटे के कार्यालय से वो वापस लौट रहे थे तभी हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायर कर दी. जिसके बाद एक गीलो उनके सीने में जा लगी.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ज्वाइन की थी एनसीपी

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए थे. एनसीपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं खुली किताब हूं, मैं खानदानी आदमी हूं. मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता. परसेप्शन की राजनीति हो रही है इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ दी है.

शिवसेना नेता बोले शिंदे को सीएम पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं

घटना पर शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने कहा कि मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं. जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिनका पुत्र अभी विधायक है, ऐसे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी. अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो देवेंद्र फडणवीस जी आप इस्तीफा दे दीजिए. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1