JDU ने BJP को मणिपुर में दिया झटका, सरकार से वापस लिया समर्थन; क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार ?

मणिपुर में जेडीयू ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है। जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्ष का हिस्सा होंगे। हालांकि जेडीयू के इस फैसले से बीरेन सिंह के सरकार को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है। जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्ष का हिस्सा होंगे। बता दें कि जेडीयू एनडीए घटक दल का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हालांकि, जेडीयू के इस फैसले से बिरेन सिंह के सरकार को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

मणिपुर विधानसभा का हाल

बता दें कि साल 2022 विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की छह सीटें जीतीं। हालांकि, पांच महीनों बाद छह में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास फिलहाल 37 विधायक हैं। इसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिससे इसे आरामदायक बहुमत मिल गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1