भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को नया अध्यक्ष मिल गया. पार्टी के नए प्रमुख के रूप में 5 बार के विधायक नितिन नबीन के नाम का आज औपचारिक ऐलान कर दिया गया. इससे पहले उन्हें कल निर्विरोध बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. वह इस पद पर आसीन होने वाले पार्टी के सबसे युवा नेता हैं. उन्होंने जेपी नड्डा का स्थान लिया, जो 2020 से ही अध्यक्ष पद पर काबिज थे.
बिहार की सियासत से नाता रखने वाले नितिन नबीन 5 बार विधायक रहे और वह पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे. इनके समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने कल अपने बयान में कहा, “मैं यह घोषणा करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नाम, नितिन नबीन का नाम, प्रस्तावित किया गया है.” नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के पक्ष में नामांकन पत्रों के 37 सेट दाखिल किए गए और सभी नामांकन पत्र वैध रहे.
BJP की स्थापना और नबीन का जन्म
पीएम मोदी के अलावा पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी प्रस्ताव रखने वालों में शामिल थे. नबीन के लिए दाखिल 37 नामांकन पत्रों के सेटों में से 36 तो पार्टी की प्रदेश इकाइयों की ओर से दाखिल किए गए थे जबकि एक सेट बीजेपी संसदीय दल द्वारा किया गया था.
केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना 1980 में हुई थी और इसी साल नबीन का जन्म भी हुआ था. नबीन एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी बीजेपी के नेता था. उनके पिता बिहार विधानसभा में चार बार विधायक रहे.
फिर पिता के निधन के बाद साल 2006 में नबीन राजनीति में आ गए और पटना पश्चिम से उपचुनाव के जरिए पहली बार विधायक बने. इसी सीट से उनके पिता भी चुनाव जीतते रहे. फिर नबीन बिहार विधानसभा चुनावों में नए बनाए गए बांकीपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ने लगे. वह यहां से 2010 में पहली बार चुने गए. फिर 2015, 2020 और 2025 में भी इसी सीट से लगातार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया. नबीन बिहार सरकार में कानून एवं न्याय, शहरी विकास एवं आवास मंत्री रहे और उन्हें पिछले महीने दिसंबर में बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

